हरिद्वार: रवासन नदी में चुगान गेट खुले, कटेबड़ निकासी गेट पर डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने फीता काटकर किया शुभारंभ
लंबे समय से खनन चुगान के शुरू होने का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है। सोमवार को डीएफओ हरिद्वार स्वप्निल अनिरुद्ध ने रवासन नदी स्थित कटेबड़ निकासी गेट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर वन विकास निगम द्वारा खनन चुगान कार्य औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दिया गया। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि खनन चुगान शुरू होने से खनन सामग्री सस्ती होगी।