इटकी: इटकी में कलिन्दर महतो की पुण्यतिथि पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नमन, आत्मनिर्भरता को बताया विकास की कुंजी
Itki, Ranchi | Nov 15, 2025 इटकी का आदर्श कलिन्दर महतो की पुण्यतिथि पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नमन , इटकी से भरी हुंकार, कहा- "आत्मनिर्भरता ही विकास की कुंजी!" इटकी की माटी के सपूतों का सम्मान! कृषि, शिक्षा और खेल के महारथियों को दिया गया पुरस्कार। मंत्रीने कलिन्दर महतो को आदर्श पुरुष बताया साफ़ कहा कि कृषि के क्षेत्र में उन्नति ही हमारे राज्य को आत्मनिर्भर बना सकती है।