पेटरवार: बुंडू पंचायत में रक्तदान महाशिविर कार्यक्रम में पहुँचे गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत में रविवार समय लागभग साढ़े बारह बजे रक्तदान महाशिविर कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी पहुचे साथ ही गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो भी शामिल थे।डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि आज पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत में आयोजित रक्तदान महाशिविर में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी पहुचे।