गोरखपुर में बच्चों के साथ अकेली रह रही एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर उत्पीड़न, मारपीट और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एडीजी जोन गोरखपुर के आदेश के बाद पीड़िता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी रात के समय उसके घर पर टॉर्च जलाते हैं।