बकानी: बकानी से मध्य प्रदेश की ओर जा रही अवैध ख़ास से भरी पिकअप को किसान संघ कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
बकानी से मध्य प्रधेश की और जा रही अवैध ख़ास से भरी पिकअप किसान संघ कार्यकर्ताओं ने पकड़ी . झालावाड़ ज़िले के बखानी थाना क्षेत्र के बरकरार टोल के समीप मंगलवार को शाम 5 बजे के लगभग एक पिकअप जिसमें 25कट्टे DAP व 50 कट्टे दूरियां से भर कर अवैध तरीके से राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर ले जाई जा रही थी जिसस पर किसान संघ के संपत लाल गुर्जर बालू सिंह चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता की नज़र पड़ी और उसे रुकवा कर जानकारी लेना चाहा तो