घोरावल: उरमौरा डायट परिसर में समूह की महिलाओं ने लगाया मेला, DM और SP ने निरीक्षण कर की खरीदारी
सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित डायट परिसर में NRLM समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा दीपावली मेला लगाया गया है शनिवार दोपहर 12 बजे DM BN सिंह और SP अभिषेक वर्मा ने मेले में लगी दुकानों का निरीक्षण किया और मेले में लगी दुकानों पर सामग्री की खरीदारी किया ।