कुमारखंड: सुखासन वार्ड 6 में ज़मीन बंटवारे को लेकर मारपीट, माँ-बेटा घायल
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानी पट्टी सुखासन वार्ड छः में शनिवार को दोपहर दो बजे जमीन बटवारा को लेकर हुए मारपीट की घटना में चार भाई ने एक भाई को जमीन में हिस्सा देने से इनकार कर दिया । मां ने हिस्सा देने को कहा तो मां और भाई न के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया।