हाजीपुर: वैशाली: प्रेमी के इनकार पर युवती ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, इलाज के दौरान मौत
वैशाली में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर एक युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। 90 प्रतिशत झुलसने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया गांव की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल कुमार और उसके मौसा रंजित कुमार यादव को अरेस्ट कर लिया।