बरेली: पीएम आवास योजना के नाम पर लोन धोखाधड़ी, प्रमोद गोस्वामी की शिकायत पर रिकवरी नोटिस पहुंचने से मचा हड़कंप
बरेली के गोसाई गोटिया निवासी प्रमोद गोस्वामी ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि संतोष पाठक और उसके बेटे कन्हैया लाल पाठक ने पीएम आवास योजना का पैसा दिलाने का झांसा देकर फर्जी लोन करवा दिया। पीड़ित को पैसा नहीं मिला, उल्टा डीएम कार्यालय से रिकवरी नोटिस भेज दिया गया। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।