पानसेमल: जयस संगठन ने तहसील कार्यालय में ज्ञापन देकर सोनम वांगचुक को रिहा करने की मांग की
पानसेमल तहसील कार्यालय में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी कि जयस संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग की। आज शुक्रवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक संगठन के संस्थापक विक्रम अछालिया ने बताया वांगचुक सामाजिक कार्यकर्ता है। जयस संगठन ने नारेबाजी कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन सदस्य व अन्य उपस्थित रहे।