जयपुर: जवाहर कला केंद्र में 28 राज्यों से आए कलाकार रोज अलग-अलग प्रस्तुतियां दे रहे हैं
Jaipur, Jaipur | Oct 10, 2025 मांगणियार गायन में सावन और विरह का गान, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों से सजा मंच*- 28वें लोकरंग समारोह का शुक्रवार को रहा चौथा दिन* जयपुर: जवाहर कला केंद्र में जारी 28वां लोकरंग महोत्सव धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है। कला प्रेमी प्रतिदिन नई लोक विधाओं से रूबरू हो रहे है, लोक संस्कृति का ये रंग उन्हें खूब रास आ रहा है। शुक्रव