सिराथू: कसिया पश्चिम में क्रिकेट टूर्नामेंट में अश्लीलता, बार बालाओं के डांस पर उड़ाए जा रहे नोट
सिराथू इलाके के कसिया पश्चिम गांव में क्रिकेट का टूर्नामेंट चल रहा है।बताया जाता है कि हर विकेट और सिक्स के बाद यहां पर बार-बालाएं स्टेज पर डांस करती हैं।वायरल वीडियो में देखने को मिला कि अश्लील गानों पर अश्लील डांस चल रहा है और कुछ लोग नोट उड़ा रहे हैं।शुक्रवार को पुलिस पहुंची तो यह लोग फरार हो गए हैं पुलिस जांच में जुट गई है।