नीमडीह: हेबेन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा-विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत हेबेन में गुरुवार शाम 4 बजे शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम , 1987 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अधिनियम मानसिक रूप से बीमार लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया। इस अवसवर पर कार्तिक हेम्ब्रम , जयंती बेसरा , संजु टुडू उपस्थित हुए ।