खरगापुर: खरगापुर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 36 बकरियों और एक बच्चे की मौत
टीकमगढ़ जिले की खरगापुर तहसील में गुरुवार शाम को आकाशी बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायलहो गई। इस घटना में 36 बकरियां ने भी दम तोड़ दिया है। मृत बच्चे का नाम आशीष यादव था वही 15 वर्षीय शिमला रैकवार जिला अस्पताल में भर्ती है।