सीहोर नगर: सीहोर: मुरली अंडर ब्रिज में गाडर से टकराया कंटेनर, गाडर टूटने से वाहनों की लगी लाइन, नागरिकों ने सुधार की मांग की
सीहोर में मुरली अंडर ब्रिज पर आज सोमवार सुबह 11:00 बजे एक कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया तेज रफ्तार कंटेनर अंडर ब्रिज की लोहे की गाडर से टकरा गया टक्कर इतनी जोरदार थी की गाडर टूटकर कटेनर के ऊपर जा गिरी।