जोगिंदर नगर: राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर के दौरान महिला मंडलों के लिए आयोजित हुई रंगोली व रस्साकशी प्रतियोगिताएं
मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर महिला मंडलों के लिए रंगोली व रस्साकशी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य थीम मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता रहा। रंगोली प्रतियोगिता में महिला मंडल जलपेहड़ डिबणू जबकि रस्सा कशी में महिला मंडल कोटरोपी विजेता बने।