सिराथू: अझुवा में हाइवे पर कट खोले जाने की मांग को लेकर डीएम ने किया मुवायना, एडीएम को कमेटी रिपोर्ट देने के दिए निर्देश
सिराथू के अझुवा कस्बे के लोगों और व्यापारियों ने डीएम से मांग किया था कि कस्बे से गुजरने वाले हाइवे पर कट खोल दिया जाए।मामले को देखते हुए मंगलवार को जिला अधिकारी डॉ अमित पाल खुद जायजा लेने पहुंचे थे।डीएम ने व्यापारियों और इलाके के लोगों से बात की।उनके साथ मौजूद एडीएम प्रबुद्ध सिंह को निर्देश दिया कि एसडीएम के साथ कमेटी बनाकर रिपोर्ट पेश करें।