महाराजगंज: सदर विधायक ने सर पर दउरी रखकर बलिया नाला छठ घाट पर पहुंचे
छठ पूजा के अवसर पर सोमवार को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने पत्नी सुनीता कन्नौजिया व परिवार के साथ बलिया नाला छठ घाट पर सूर्य उपासना की। पारंपरिक गीतों और भक्ति के माहौल में विधायक ने दउरा सर पर रखकर पैदल यात्रा की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने छठ को आस्था, अनुशासन और प्रकृति सम्मान का प्रतीक बताया।