भगवानपुर: भगवानपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में भगवानपुर रोड पर शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिस कारण सहारनपुर निवासी राजीव राठी नाम के बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजीव राठी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। जहां आज राजीव राठी के परिजन भी पहुंच गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।