बांसी: खेसरहा पुलिस ने महुलानी मेला में लापता 2 वर्षीय बच्ची को 2 घंटे के अंदर बरामद कर उसकी मां को सौंपा
ख़ेसरहा थाना पुलिस ने महुलानी मेला में लापता 2 वर्षीय बच्ची को 2 घंटे के अंदर बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बुधवार अपरान्ह लगभग 2 बजे मेला में लेहरा मंदिर से अपनी दुकान लेकर अंजनी पत्नी आशीष आई थी। साथ में 2 वर्षीय बच्ची गुल्लू भी थी। खेलते खेलते गुल्लू गुम हो गई। अंजनी ने मेले में मिशन शक्ति कैंप को सूचना दी पुलिस ने बच्ची को बरामद कर मां को सौंप दिया।