तिर्वा: जरियन गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने 5 नामजद सहित कुछ अज्ञात पर दर्ज किया केस
Tirwa, Kannauj | Nov 26, 2025 तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जरियन गांव निवासी आनंद ने तिर्वा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के बताया जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने उसके व बेटी रंजना से मारपीट की थी।इस मामले में पीड़ित की कोतवाली में सुनवाई नहीं हुई इससे सीओ के आदेश पर पुलिस ने गांव निवासी अभिषेक,अरुण प्रहलाद,जगेश्वर व गोलू व कुछ अज्ञात पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।