लाडनूं कस्बे के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर 2.60 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने को लेकर मामला दर्ज हुआ। लाडनूं कस्बे मे कुम्हारों का मोहल्ला निवासी कानाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि दूधवाखारा निवासी राजेंद्रसिंह ने उसे विदेश मे 500 डॉलर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने विदेश मे नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 2.60 लाख रुपए व पासपोर्ट हड़प लिए।