हटा: हटा में युवाओं का घंटों आंदोलन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
Hatta, Damoh | Sep 27, 2025 हटा में शासन-प्रशासन पर जनविरोधी नीतियों और सत्ता के दबाब में झूठी कार्यवाहियों के आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज युवाओ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन प्रदर्शन शुरू किया था,पुरानी कचहरी पंहुचकर लोगो ने अपनी मांगे रखी,करीब चार घँटे तक चले प्रदर्शन के बाद हटा एसडीएम राकेश मरकाम से चर्चा कर ज्ञापन दिया