पंडौल: राजेग्राम की महिला ने मारपीट के आरोप में पंडौल थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
शुक्रवार दिन के 2:00 जानकारी दिया कि, पंडंल थाना क्षेत्र के राजेग्राम निवासी सोनी देवी नामक महिला द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 22.10.2025 को पंडौल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि,21.10.2025 को दिन के करीब 1:30 बजे मेरे और मेरे पति उमेश कामती को सुनील कुमार राय,संतोष ठाकुर एवं मो. अकबर ने मारपीट कर घायल कर दिया ।