टुंडी: सर्रा बस्ती में बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा है पानी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Tundi, Dhanbad | Oct 4, 2025 टुंडी प्रखंड क्षेत्र की पश्चिमी टुंडी स्थित सर्रा बस्ती में हैंडपंप से बिना चलाएं निकल रहा है पानी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जबकि उक्त स्थान पर देखने के लिए भी काफी हो भीड़ हो रही है इस संबंध में सारा के ग्रामीणों ने शनिवार शाम करीब 6:00 बजे बताया कि अनुमानित भारी वर्षा के कारण हैंडपंप से बिना चलाए हुए पानी निकल रहा है जिसको....