रोहिणी: झुग्गी क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या का तुरंत समाधान, राकेश जाटव ने स्वयं खड़े होकर सफाई करवाई
झुग्गी क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या का तुरंत समाधान, राकेश जाटव ने खुद खड़े होकर करवाई सफाई U.T की झुग्गी से सीवर ओवरफ्लो और गली में पानी भरने की शिकायत मिली। इस पर पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं निगम पार्षद राकेश जाटव (धर्मरक्षक) ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर सफाई कार्य शुरू करवाया। राकेश जाटव ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सीवरों की सफाई क