अलवर शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के अलवर बहरोड मार्ग पर शनिवार को दशहरा मैदान के पास एक तेल से भरे टैंकर चालक ने करीब 1 बजे बाइक को टक्कर मार दी जिस पर चार लोग सवार थे। जिनमें से महिला वीरमति व सरस्वती की मौत हो गई जो आपस में भाभी व नंनद है। एवं वीरमति के पति शैलेंद्र व उनकी बच्ची वंशिका गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों महिलाएं CET की परीक्षा देने अलवर आई थी।