पोहरी: पोहरी महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी <nis:link nis:type=tag nis:id=ने nis:value=ने nis:enabled=true nis:link/> पोहरी के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली,दिये निर्देश
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पोहरी के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जो बुधवार शाम 4 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व संबंधी विषयों की समीक्षा की।कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम पोहरी को दिए है।बैठक में एसडीम पोहरी,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,फूड इंस्पेक्टर,एईजीएम, सहित अन्य मौजूद रहे।