मधुबनी: न्योर बॉर्डर पर मधुबनी पुलिस और एसएसबी ने एक नेपाली नागरिक को ₹16,50,250 के साथ किया गिरफ्तार: एसपी
मधुबनी एसपी ने शनिवार रात लगभग 11:00 बजे विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि, मधुबनी पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंधरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत न्योर बॉर्डर से 16,50,250 नेपाली रुपया के साथ नेपाली नागरिक भगत साह को गिरफ्तार किया है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिसर को सुपुर्द कर दिया गया है।