सांगोद: ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा के देवली क्षेत्र के दौरे पर ग्राम चौपाल में किया जनसंवाद, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
Sangod, Kota | Oct 9, 2025 सांगोद. विधानसभा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर देवली क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने थूमड़ा, ब्रजनगर, बंधा, कुराड, बृजलिया, खातीखेड़ा, कुशालीपुरा, रामनगर, धोटी, हरिपुरा मांझी आदि गांवों में गुरुवार को प्रातः 11बजे ग्राम चौपाल कर जनसंवाद किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति