बड़नगर: इंगोरिया थाना प्रभारी अमृत गवरी को स्टाफ व ग्रामीणों ने दी विदाई, घोड़ी पर निकाला जुलूस
बड़नगर इंगोरिया थाना प्रभारी रहे अमृतलाल गवरी को इंगोरिया थाना स्टाफ और ग्रामीण जन पत्रकार साथियों ग्राम रक्षक समिति के नौजवानों ने यादगार विदाई दी आपको बता दें कि 3 माह पहले नागदा मंडी थाने से अमृत गवरी स्थानांतरण इंगोरिया हुआ था आपके कार्य शैली बहुत अच्छी हुई मिलनसार रही क्षेत्र के लोगों से बहुत कम समय में अपने कार्य शैली से प्रभावित किया साथ ही कई प्रकरण