जशपुर: जशपुर/किनकेल में शराब के नशे में बुजुर्ग मां और भाभी पर टांगी से हमला करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जशपुर / आज दिन शनिवार दोपहर 3:34 में जशपुर पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रेस नोट जारी कर जानकारी दिया कि शुक्रवार को शराब के नशे में अमर्यादित व्यवहार करते हुए बुजुर्ग मां एवं भाभी के ऊपर टांगिये से प्राणघातक वार कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी अजय राम को सिटी कोतवाली पुलिस जशपुर ने उसके ग्राम किनकेल में दबिश देकर किया गिरफ्तार !