बैकुंठपुर: ग्राम कुंडेली में देर रात सामान ना देने पर दुकान संचालक और उसकी पत्नी के साथ हुई मारपीट
ग्राम कुंडली की रहने वाली मां कुमार ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार वह घरेलू काम करती है उसके पति रामचंद्र किरण का दुकान चलाते हैं रात किराना दुकान बंद कर ने के बाद सामान लेने के लिए गांव के नंदकुमार शुक्ला पचरा पर आए दुकान खोलने के लिए बोले तब महिला के पति ने दुकान में सामान न होने की बात कही नाराज लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट किए