रामगढ़: रामगढ़ भालसुमर पंचायत के कविलाशपुर में धान के खलिहान में आग, दर्जनों क्विंटल धान जलकर राख
Ramgarh, Dumka | Dec 1, 2025 रामगढ़/प्रखंड के भालसुमर पंचायत के कबिलासपुर गांव के बाहर धान की खलिहान में बीते रात और सामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया जिसके कारण दर्जनों कुंटल धान जलकर राख हो गया सोमवार 2, पीएम को पीडीता प्रतिमा देवी ने बताया कि इस वर्ष धान की अच्छी फसल हुई थी तथा तैयार फसल मे मोटा कीट लगने के कारण किसान परेशान थे बचे खुचे धान को बदमाशों ने जलाकर दाने-दाने का मोहताज कर दिया