खाजूवाला: बीएलडी नहर के आरडी 155 के पास आया कटाव
खाजूवाला क्षेत्र में बीएलडी नहर की आरडी 155 के पास बड़ा कटाव आने से पानी मैदान में भर गया। बताया जा रहा है कि यह कटाव नहर के ओवरफ्लो चलने के कारण आया है। करीब 30 फिट तक आए कटाव की सूचना सिंचाई विभाग को मिली तो कार्मिक मौके पर पहुंचे। वहीं एक्सईएन ने दुरुस्तीकरण का कार्य जल्द शुरू करवाने की बात कही है।