आठनेर: ग्राम हिडली के पडापेन ठाना में युवा आदिवासी विकास संगठन की बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
Athner, Betul | Oct 6, 2025 हिड़ली के पड़ापेन ठाना में युवा आदिवासी विकास संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के युवा शामिल हुए सर्व प्रथम गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की पुजा अर्चना की गई उनकी वीरता पराक्रमण और साहस को याद किया गया जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने कहा कि रानी दुर्गावती के पराक्रम के आगे लगातार 51 बार बादशाह अकबर हारा था।