जवाली: दहशत में चल रहे जांगल के बलौरिया परिवार के समर्थन में उतरे पंचायत उपप्रधान व लंबरदार
Jawali, Kangra | Nov 28, 2025 पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पंचायत जांगल में तारबंदी को उखाड़ने का एक वीडियो सोशल मिडिया पर बायरल हो रहा था . उक्त बिडियो के संदर्भ में शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे सबंधित पंचायत उपप्रधान योगेश कुमार व लंबरदार नसीब सिंह मिडिया के सामने आये व दहशत में चल रहे बलौरिया परिवार के समर्थन में खड़े हुए.