रहुई: भदवाँ गांव में एफपीओ के माध्यम से किसानों को दलहन और तिलहन के मिनी किट वितरित किए गए
Rahui, Nalanda | Nov 10, 2025 स्काईक्वेस्ट टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग के सौजन्य से इंद्रदेव चौधरी फार्मर प्रोड्यूसर (एफपीओ) के सहयोग से रहुई प्रखंड के भदवाँ गांव में सोमवार को दोपहर 1 बजे किसानों के बीच दलहन और तिलहन मिनी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 100 किसानों को मिनी किट का वितरण किया गया। यह पहल बिहार बीज प्रणाली परिवर्तन परियोजना का एक हिस्सा है, जिसका.