फिरोज़ाबाद: आगरा से फ़िरोज़ाबाद आ रहे मैजिक टेम्पो का रेडिएटर का पाइप फटने से 4 सवारियों पर गिरा पानी
आगरा फ़िरोज़ाबाद हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। उसायनी के पास आगरा की तरफ से आ रहे मैजिक टेम्पो के रेडिलेटर का पाइप फटने से हादसा हुआ है। रेडिलेटर का खोलता हुआ पानी गिरने से टेम्पो मे बैठी चार सवारियों गंभीर रूप से झुलस गयी। मोके पर पहुंची पुलिस ने बचाओ कार्य कर घायलों अस्पताल मे भर्ती करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है।