दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटहर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत, DMCH में हुआ पोस्टमार्टम
बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटहर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 24 वर्षीय कामिनी देवी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, कामिनी ने एक साल पहले मुकेश मुखिया से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर विवाद बढ़ता गया।