तिजारा: भिवाड़ी में अपहरण और लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, लड़की की आईडी बनाकर फसाया, ₹38,000 लूटे, दो अन्य आरोपी फरार
भिवाड़ी पुलिस ने अपहरण लूट के एक सनसनीखेज मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। थानाधिकारी सचिन शर्मा ने रविवार सुबह 11:00 बजे बताया कि अपराधियों ने सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी प्रोफाइल बना कर दो युवकों को झांसे में फसाया उनका अपहरण किया और 38000 लूट लिए। मामले में मुख्य आरोपीय राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। और ऑल्टो कार जप्त कर ली है।