राजसमंद: राजसमंद के पुठोल में अज्ञात चोरों ने बालाजी मंदिर को बनाया निशाना, नकदी और सामान की चोरी की
राजसमंद के पुठोल में अज्ञात चोरों ने बालाजी मंदिर को बनाया निशाना, नकदी-सामान चोरी। राजसमंद के पुठोल स्थित प्रसिद्ध बालाजी महाराज मंदिर में गत रात्रि चोरी और तोड़फोड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर से कुछ सामान और नकदी चुराई इस घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं और पुठोल क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश और तनाव का माहौल है। 6 अक्टूबर सोमवार दोपहर 3:00