विकासनगर: साइबर ठगों ने युवक से ₹1 लाख 37 हजार रुपये ठगे
मंगलवार को शाम 5:00 के करीब साइबर ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन निवेश कर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर सहसपुर के एक युवक से एक लाख 37 हजार रुपये ठग लिए। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहसुपर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रजत कुमार पुत्र राजपाल निवासी मेहदीपुर बद्रीपुर ने तहरीर दी है।