पूरे क्षेत्र में बंद कोयला खदानों में अवैध रूप से कोयले का उत्खनन बडे पैमाने पर किया जा रहा है। इकलहरा में एक युवक की मौत के बाद एसडीएम ने अवैध खुदाई को बंद करने निर्देश जारी किए थे। तब से लगातार बंद खदानों के प्रवेश के रास्ते खोदे जा रहे है। गुरुवार को 6 बजे तक सिद्धबाबा कोयला खदान रावनवाडा में जेसीबी चलाकर अवैध खुदाई को बंद करने का प्रयास किया गया।