कैराना: शामली बस स्टैंड के निकट पटाखा छोड़ रही बुलेट को पुलिस ने सीज कर लगाया ₹12 हजार जुर्माना, चालक को हिरासत में लिया
कैराना नगर के शामली बस स्टैंड के निकट पुलिस ने पटाखा छोड़ रही एक बुलेट बाइक को पकड़ लिया। बुलेट के आगे नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में मौत लिखा हुआ था। पुलिस ने बुलेट को सीज कर कोतवाली में खड़ा करा लिया है। इसके अलावा बुलेट पर 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, पुलिस ने बुलेट के चालक को हिरासत में लिया।