उदयपुर: 13 हाथियों का दल चकेरी और तेंदूटिकरा के बीच जंगल में कर रहा विचरण, वन विभाग मौके पर डटा, राहगीरों को कर रहे सतर्क
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथियों का उत्पात जारी है।13 हाथियों का दल रानूमाडा जंगल से चकेरी और तेंदू टिकरा के बीच जंगल में विचरण कर रहा है। दिनभर हाथियों का दल धान फसल को खाकर बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं शाम होते ही जंगल लौट जाते हैं वन विभाग की टीम के द्वारा रहागीरों सहित ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने समझाइश दी जा रही है।