जामताड़ा: टर्रा बासबगान गांव में सेंधमारी, नगदी समेत अन्य सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी
जामताड़ा जिला अंतर्गत टर्रा बासबगान गांव में अज्ञात चोर के द्वारा एक किराना दुकान को निशाना बनाते नगदी सहित अन्य सामान की चोरी कर भाग निकला। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार नेपाल गोराई ने बिंदा पत्थर थाना में लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है।