कोल: इगलास में मूक बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल कठोर कारावास और 20 हजार का जुर्माना
Koil, Aligarh | Oct 8, 2025 अलीगढ़ के इगलास थाना इलाके के एक गांव में दो साल पहले मूक बधिर किशोरी को घर लेजाकर हुई रेप की घटना में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट , अभिषेक कुमार बगड़िया की अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया । अदालत ने दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।