पिछोर: पिछोर नगर के रेस्ट हाउस में भाजपा विधायक जी ने भाजपा कार्यकर्ता हरि आदिवासी को नई स्कूटी भेंट की
आज शनिवार को सुबह 11:30 बजे जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी जी ने पिछोर नगर के रेस्ट हाउस जन सेवा कार्यालय पर धनतेरस पर्व के उपलक्ष में भाजपा पार्टी में ईमानदार कर्मठ कार्यकर्ता हरि आदिवासी भमरहार निवासी को न्यू स्कूटी सप्रेम भेंट की। हरिभाई आदिवासी जी ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी जी को धन्यवाद व्यक्त किया।