धनोरा: धनोरा का ऐतिहासिक रिछाड़िया मेला शुरू, यादव समाज का पारंपरिक नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
Dhanora, Seoni | Nov 16, 2025 धनोरा मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर रिछाड़िया बाबा का मंदिर स्थित है यह मंदिर सिद्ध माना जाता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवंबर माह से शुरू होने वाला मेला का आयोजन हो गया है इस दौरान यादव समाज का अहिरी नृत्य मेले में आकर्षण का केंद्र बना है.